प्यार में नही इंटीमेसी में हद से गुजर जाना है! हदों से बाहर जाते नए उम्र के रिश्ते

अगर इसमें थोड़ी सी भी गलती हुई तो ब्रेन ऑक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ हो सकता है, जिससे स्ट्रोक का खतरा आ जाता है. सर्वे  के दौरान ये पता चला कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आजकल हर जगह पोर्नोग्राफी मुफ्त है.हर उम्र की लोगों की आजकल मोबाइल पर हर चीज आसानी से मिल जाती है. मोबाइल पर कभी भी कहीं भी इसे देख सकते हैं. इन चीजों में हेट्रोसेक्शुअल पोर्नोग्राफी होती है तो काफी वीभत्स होती है. इसमें कुछ रियल नहीं होता है. इसलिए इंटीमेसी के दौरान खतरनाक खेल दिखाया जाता है. इन वीडियो को देखकर कम उम्र के बच्चे उसे सच समझ बैठते हैं.  प्यार में नही इंटीमेसी में हद से गुजर जाना है! हदों से बाहर जाते नए उम्र के रिश्ते

Nov 28, 2024 - 17:48
प्यार में नही इंटीमेसी में हद से गुजर जाना है! हदों से बाहर जाते नए उम्र के रिश्ते

आज के समय में रिश्तों को लेकर जो तेजी आई है, उसमें लड़कियों का बड़ा हाथ रहा है. वो समय गया जब लड़के कोशिश करते थे और लड़कियां शर्माते हुए एक समय के बाद बात करने या मिलने की हिम्मत करती थी. आज का समय काफी बदल चुका है. प्यार का मतलब फिजिकल नीड हो गया है. हाल ही एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें महिलाओं की यौन इच्छा को लेकर खुलासा किया गया है. ब्रिटेन जैसे देशों में ये बिल्कुल जरूरी नहीं की प्यार के साथ भी फिजिकल रिलेशन हो, जरूरत को पूरा करने के लिए लड़कियां प्यार की सभी हदे पार कर रही हैं.
इंटरनेट की तेज रफतार ने इसे पूरी दुनिया में फैला दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि लड़कियां टीनएज बहुत आक्रमक होकर यौन संबंध बनाना पसंद करती है. उन्हें इसमें प्लेजर और मजा आता है.हाई स्कूल और कॉलेजों में सेक्शुअल विहेवियर के ट्रेंड को लेकर रिसर्च करने वाले डॉ. हारबेनिक ने बताया कि पिछले सालो में कॉलेज के स्टूडेंट्स जो कम उम्र के हैं वाइल्ड या रफ यौन संबंध बनाने का चलन तेजी से चल रहा है.जैसे लड़कियां संबंध बनाने के दौरान  अपने ब्यॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का गला दबाने में काफी अच्छा फील करती हैं.इसमें कई बार कई खतरनाक चीजें भी हो जाती है. हाल ही में यूनिवर्सिटी कैंपस में 5000 से ज्यादा स्टूडेंट्स के बीच एक सर्वे किया गया जिसमें, ये पाया गया कि तिहाई लड़कियां यौन संबंध बनाते समय अपने ब्यॉयफ्रेंड का गला दबा देती है. इनमें से 12 से 17 साल के उम्र के स्टूडेंट्स हैं. डॉ. हारबेनिक कहती हैं कि आप इंटीमेट होते हैं तो भावनाओं का ज्वार बहुत ज्यादा हो जाता है. अगर इसमें थोड़ी सी भी गलती हुई तो ब्रेन ऑक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ हो सकता है, जिससे स्ट्रोक का खतरा आ जाता है. सर्वे  के दौरान ये पता चला कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आजकल हर जगह पोर्नोग्राफी मुफ्त है.हर उम्र की लोगों की आजकल मोबाइल पर हर चीज आसानी से मिल जाती है. मोबाइल पर कभी भी कहीं भी इसे देख सकते हैं. इन चीजों में हेट्रोसेक्शुअल पोर्नोग्राफी होती है तो काफी वीभत्स होती है. इसमें कुछ रियल नहीं होता है. इसलिए इंटीमेसी के दौरान खतरनाक खेल दिखाया जाता है. इन वीडियो को देखकर कम उम्र के बच्चे उसे सच समझ बैठते हैं.  प्यार में नही इंटीमेसी में हद से गुजर जाना है! हदों से बाहर जाते नए उम्र के रिश्ते

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow